लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 समाजशास्त्र

बीए सेमेस्टर-2 समाजशास्त्र

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :160
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2725
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बीए सेमेस्टर-2 समाजशास्त्र - सरल प्रश्नोत्तर

वस्तुनिष्ठ प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।

1. भारत का क्षेत्रफल निम्नलिखित में से किसके क्षेत्रफल का बीस गुना है?
(a) अमेरिका के
(b) रूस के
(c) ग्रेट ब्रिटेन के
(d) चीन के

2. भारत में किस प्रकार की मिट्टी नहीं पाई जाती है?
(a) हरी मिट्टी
(b) काली मिट्टी
(c) दोमट और कछारी मिट्टी
(d) लाल मिट्टी

3. भारत में किस प्रकार की जलवायु नहीं पाई जाती है?
(a) उष्ण जलवायु
(b) नरम जलवायु
(e) शीतोष्ण जलवायु
(d) शीत जलवायु

4. भाषायी विविधता के आधार पर सभी भाषाओं को कितनी श्रेणियों में विभाजित किया गया है?
(a) तीन
(b) चार
(c) दो
(d) पाँच

5. इण्डो-आर्यन भाषाओं के अन्तर्गत कितनी भाषाएँ आती हैं?
(a) 14
(b) 11
(c) 12
(d) 9

6. सबसे पुरानी भाषा कौन-सी है?
(a) हिन्दी
(b) फारसी
(c) संस्कृत
(d) मराठी

7.  इण्डो-आर्यन भाषाओं का विकास भारत में किसके आगमन से हुआ?
(a) मुगलों के
(b) हूणों के
(c) शकों के
(d) आर्यों के

8. हिन्दी क्षेत्र को हिन्दी के प्रकारों के आधार पर कितने क्षेत्रों में विभाजित किया जा सकता है?
(a) चार
(b) तीन
(c) छ:
(d) दो

9. हिन्दुस्तानी, खड़ी बोली, ब्रजभाषा, बांगरू, कन्नौजी और बुन्देली आदि भाषाएँ किस हिन्दी क्षेत्र में आती हैं?
(a) उत्तरी
(b) पश्चिमी
(c) दक्षिणी
(d) पूर्वी

10. पूर्वी हिन्दी क्षेत्र में कौन-सी भाषा नहीं आती है?
(a) अवधी
(b) बघेली
(c) ब्रज
(d) छत्तीसगढी
 
11. उर्दू भाषा का प्रचलन सबसे पहले कहाँ हुआ?
(a) दक्कन में
(b) पाकिस्तान में
(c) ढाका में
(d) ब्लूचिस्तान में

12. उर्दू भाषा का जन्म किन शब्दों से हुआ?
(a) अरबी और यूनानी शब्दों से
(b) अरबी और फारसी शब्दों से
(c) यूनानी और फ्रेंच शब्दों से
(d) फारसी और फ्रेंच शब्दों से

13. उर्दू भाषा किस काल में सर्वाधिक फली फूली?
(a) वैदिक काल में
(b) मध्य काल में
(c) मुगल काल में
(d) आधुनिक काल में

14. राजस्थानी भाषा में कितनी बोलियों सम्मिलित हैं?
(a) चार
(b) तीन
(c) दो
(d) पाँच

15. कौन-सी भाषा राजस्थानी भाषा की जननी है?
(a) मालवी
(b) राजस्थानी
(c) जयपुरी
(d) मारवाडी

16. मारवाड़ी भाषा को अन्य किस नाम से पुकारा जाता है?
(a) बंगल
(b) सिंधवी
(c) डिंगल
(d) बंगला

17. गुजेरात और काठियावाड़ के क्षेत्रों में कौन-सी बोली बोली जाती है?
(a) मराठी
(b) हिमाली
(c) गुजराती
(d) सिन्धी

18. मराठी भाषा में कितनी बोलियाँ सम्मिलित की जाती हैं?
(a) तीन
(b) आठ
(c) छ:
(d) दो

19. कोकडी और हलबी किस भाषा की बोलियाँ हैं?
(a) मराठी
(b) हिमाली
(c) पंजाबी
(d) उड़िया

20. महाराष्ट्र और गोआ में कौन-सी बोली बोली जाती है? 
(a) हलबी
(b) कोंकणी
(c) मलयालम
(d) कन्नड़

21. मध्य प्रदेश के बस्तर जिले में मुख्यतः कौन-सी बोली, बोली जाती है?
(a) भोजपुरी
(b) मगही
(c) मैथिली
(d) हलबी

22. मराठी भाषा का साहित्यिक रूप किस शताब्दी से स्पष्ट होना प्रारम्भ हुआ-
(a) 13वीं शताब्दी से
(b) 11वीं शताब्दी से
(c) 12वीं शताब्दी से
(d) 14वीं शताब्दी स

23. बिहारी भाषा की बोलियों को कितने रूपों में बाँटा जा सकता है?
(a) तीन
(b) दो
(c) चार
(d) सात

24. भोजपुरी, मैथिली, मगही किस भाषा की बोलियाँ हैं?
(a) मराठी
(b) बिहारी
(c) गुजराती
(d) बंगला

25. उत्तर प्रदेश के वाराणसी क्षेत्र में कौन-सी बोली प्रचलन में है?
(a) भोजपुरी
(b) मैथिली
(c) मगही
(d) हलबी

26. 'मैथिली' बोली कहाँ बोली जाती है?
(a) पूर्वी बिहार में
(b) दक्षिणी बिहार में
(c) उत्तरी बिहार में
(d) पश्चिमी बिहार में

27. दक्षिणी बिहार में किस बोली का प्रचलन है?
(a) भोजपुरी का
(b) विकोली का
(c) मगही का
(d) सिरैकी का

28. पंजाबी भाषा की लिपि कौन-सी है?
(a) द्विमुखी
(b) पंचमुखी
(c) सर्वमुखी
(d) गुरुमुखी

29. पंजाबी भाषा को कितने भागों में बाँटा जा सकता है?
(a) चार
(b) तीन
(c) दो
(d) छ:

30. पंजाब के पश्चिमी जिले में कौन-सी बोली बोली जाती है?
(a) उत्तरी पंजाबी
(b) पश्चिमी पंजाबी
(c) पूर्वी पंजाबी
(d) दक्षिणी पंजाबी

31. लाहौर और अमृतसर में कौन-सी बोली प्रचलन में है?
(a) उत्तरी पंजाबी
(b) पश्चिमी पंजाबी
(c) दक्षिणी पंजाबी
(d) पूर्वी पंजाबी

32. सिन्धी भाषा में कितनी बोलियाँ बोली जाती हैं?
(a) छ:
(b) पाँच
(c) चार
(d) सात

33. सिरैकी, विकोली, थरेली, लासी, लाड़ी, कच्छी बोलियाँ किस भाषा के अन्तर्गत आती हैं?
(a) पंजाबी
(b) उड़िया
(c) सिन्धी
(d) असमिया

34. हिमाली भाषा में कितनी बोलियाँ आती हैं?
(a) आठ
(b) दस
(c) दो
(d) तीन

35. चम्बा से गढ़वाल और कुमाऊँ तक के क्षेत्रों में कौन-सी बोली प्रचलित है?
(a) पश्चिमी हिमाली
(b) मध्य हिमाली
(c) पूर्वी हिमाली
(d) मगही

36. बंगाल प्रदेश की भाषा कौन-सी है?
(a) मलयालम
(b) उड़िया
(c) बंगला
(d) तमिल

37. उत्कल प्रदेश की भाषा कौन-सी है?
(a) उडिया
(b) तमिल
(c) तेलुगू
(d) असमिया

38. उड़िया भाषा का विकास किस शताब्दी में हुआ?
(a) 13वीं शताब्दी में
(b) 17वीं शताब्दी में
(c) 15वीं शताब्दी में
(d) 14वीं शताब्दी में

39. असमिया भाषा किस राज्य में बोली जाती है?
(a) असम
(b) उड़ीसा
(c) जयपुर
(d) छत्तीसगढ

40. द्राविड़ भाषाओं के अन्तर्गत कितनी भाषाएँ आती हैं?
(a) सोलह
(b) चार
(c) ग्यारह
(d) आठ

41. तेलुगू भाषा किस प्रदेश की भाषा है?
(a) उत्तर प्रदेश की
(b) आन्ध्र प्रदेश की
(c) मध्य प्रदेश की-
(d) हिमालयी क्षेत्र की

42. किस भाषा को 'पूर्व की इटैलियन' संज्ञा दी गयी है?
(a) मलयालम को
(b) तमिल को
(c) कन्नड़ को
(d) तेलुगू को

43. भारत में तमिल भाषा बोलने वालों की संख्या कितनी है?
(a) लगभग 4 करोड़
(b) 5 करोड़
(c) आठ करोड
(d) 6 करोड

44. तमिलनाडु एवं दक्षिण भारत के राज्यों में कौन-सी भाषा प्रचलित है?
(a) तमिल
(b) हिमाली
(c) उडिया
(d) कन्नड़

45. नागपुर, उड़ीसा, मध्य प्रदेश और बंगाल में कौन-सी भाषा बोली जाती है?
(a) मुण्डा या कोल
(b) राजस्थानी
(c) हिन्दी
(d) भोजपुरी

46. मुण्डारी, संथाली, हो, खरिया, भूमिज, बिरहोर, कोरवा, कोरकु आदि बोलियाँ किस भाषा में आती हैं?
(a) असमिया
(b) उड़िया
(c) मुण्डा
(d) बंगला

47. तिब्बती चीनी भाषाओं में कितनी बोलियाँ आती हैं?
(a) नौ
(b) छ::
(c) दो
(d) तीन

48. मणिपुरी भाषा की लिपि क्या है?
(a) बंगाली
(b) हिन्दी
(c) मराठी
(d) उर्दू

49. दूसरी तिब्बती चीनी बोली कौन-सी है?
(a) मणिपुरी
(b) संथाली
(c) नेवाडी
(d) भूमिज

50. सिक्किम, दार्जलिंग, नेपाल में कौन-सी तिब्बती चीनी बोली, बोली जाती है?
(a) मणिपुरी
(b) लेपचा
(c) बिरहोर
(d) नेवाडी

51. अण्डमान निकोबार द्वीप समूहों में कौन-सी भाषा बोली जाती है?
(a) फ्रेंच
(b) निकोबारी
(c) अरबी
(d) पुर्तगाली

52. मुम्बई, सूरत, भड़ौच में किस भाषा का बोलबाला है?
(a) फारसी
(b) चीनी
(c) पारसी
(d) अरबी

53. गोवा, दमन, द्वीव में किस भाषा का प्रचलन है?
(a) हिन्दी
(b) पुर्तगाली
(c) तेलुगू
(d) बंगला

54. भारत में हिन्दी के बाद  --- भाषा को बोलने वाले लोगों की संख्या सबसे अधिक है-
(a) बंगला
(b) तेलुगू
(c) तमिल
(d) कन्नड़

55. राज्य पुनर्गठन कानून कब पारित हुआ?
(a) सन 1956 में
(b) सन् 1955 में
(c) सन् 1954 में
(d) सन् 1993 में

56. "भारत में जाति व्यवस्था के समुचित अध्ययन के लिये विशेषज्ञों की एक सेना की आवश्यकता होगी।" यह किसने कहा?
(a) हट्टन ने
(b) पारसन्स ने
(c) वेबर ने
(d) ग्रीन ने

57. आन्ध्र प्रदेश राज्य अस्तित्व में कब आया?
(a) 1 नवम्बर, 1956 को
(c) 31 अक्टूबर, 1956 को
(b) 4 नवम्बर, 1956 को
(d) 2 नवम्बर, 1956 को

58. मुस्लिम जातियों को कितने भागों में विभाजित किया जा सकता है?
(a) तीन
(b) दो
(c) चार
(d) पाँच
 
59. अशरफ जातियों के अन्तर्गत कितनी जातियाँ आती हैं?
(a) दो
(b) तीन
(o) चार
(d) पाँच

60. सैयद का शाब्दिक अर्थ होता है?
(a) कुँवर
(b) राजकुमार
(c) लाड़ला
(d) शेर

61. दर्जी, धोबी, बढ़ई, तेली, सुनार, नाई, कुम्हार आदि कौन-सी जातियाँ हैं?
(a) राजनीतिक
(b) सामाजिक
(c) धार्मिक
(d) व्यावसायिक

62. "मुस्लिम भंगी कुरान को पढ़ सकते हैं लेकिन उन्हें इस बात का अधिकार नहीं है कि वे दूसरे लोगों को कुरान की शिक्षाएँ दें।" किसका कहना है?
(a) हट्टन का
(b) मौलवी का
(c) डॉ. अन्सारी का
(d) मुस्लिम बोर्ड ऑफ लॉ का

63. सैयद तथा मुस्लिम राजपूत जातियों में विवाह के किस नियम का पालन दृढ़ता से किया जाता है?
(a) अनुलोम विवाह का
(b) प्रतिलोम विवाह का
(c) बर्हिविवाह का
(d) अन्तर्विवाह का

64. ईसाई धर्म के लोग कितने समूहों में विभक्त हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) छ:
(d) चार

65. एंग्लो-इण्डियन मूल रूप से कहाँ के निवासी थे?
(a) यूनान के
(b) फ्रांस के
(c) यूरोप के
(d) रूस के

66. कैथोलिक ईसाई अधिकांशत: कहाँ पाये जाते हैं?
(a) मणिपुर में
(b) उड़ीसा में
(c) बंगाल में
(d) केरल में

67. "कास्ट इन इण्डियन पॉलिटिक्स' पुस्तक किसकी है?
(a) रजनी कोठारी की
(b) हट्टन की
(c) मैकाइवर की
(d) गिलिन एण्ड गिलिन की

68. "भारत में आज राजनीति का जातिकरण नहीं हुआ बल्कि जातियों का राजनीतिकरण हुआ है।' यह किसने कहा?
(a) राबर्ट रेडफील्ड ने
(c) सेण्डरसन ने
(b) रजनी कोठारी ने
(d) जिमरमैन ने

69. भारतीय संविधान द्वारा मान्यता प्राप्त भाषाओं की कुल संख्या है?
(a) 16
(b) 17
(c) 18
(d) 15

70. किसने संपूर्ण मानव समूह को तीन प्रजातियों और ग्यारह उपप्रजातियों में विभक्त किया है?
(a) ए. एल. क्रोबर
(b) हक्सले
(c) जे.एच. हट्टन
(d) एच. रिजले

71. परिसंस्कृतिग्रहण-
(a) पारस्परिक संस्कृतिग्रहण है
(b) सात्मीकरण है
(c) परसंस्कृतिग्रहण विरोध है
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

72. किस विद्वान ने भारत को 'प्रजातियों का अजायबघर कहा है?
(a) हट्टन
(b) रिजले
(c) कर्वे
(d) दुबे

73. भारतविद्याशास्त्रीय परिप्रेक्ष्य के प्रमुख प्रवर्तक माने जाते हैं-
(a) घुर्ये
(b) मजूमदार
(c) टी. एन. मदान
(d) कार्ल मार्क्स

74. निम्नलिखित में से कौन-सी हिन्दू स्त्रियों की वर्तमान समस्या नहीं है?
(a) बाल विवाह
(b) अन्तर्जातीय विवाह पर नियन्त्रण
(c) बहुपत्नी विवाह
(d) दहेज प्रथा

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

    अनुक्रम

  1. अध्याय - 1 भारतीय समाज की संरचना एवं संयोजन : गाँव एवं कस्बे
  2. महत्वपूर्ण तथ्य
  3. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  4. उत्तरमाला
  5. अध्याय - 2 नगर और ग्रामीण-नगरीय सम्पर्क
  6. महत्वपूर्ण तथ्य
  7. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  8. उत्तरमाला
  9. अध्याय - 3 भारतीय समाज में एकता एवं विविधता
  10. महत्वपूर्ण तथ्य
  11. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  12. उत्तरमाला
  13. अध्याय - 4 भारतीय समाज का अध्ययन करने हेतु भारतीय विधा, ऐतिहासिक, संरचनात्मक एवं कार्यात्मक परिप्रेक्ष्य
  14. महत्वपूर्ण तथ्य
  15. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  16. उत्तरमाला
  17. अध्याय - 5 सांस्कृतिक एवं संजातीय विविधताएँ: भाषा एवं जाति
  18. महत्वपूर्ण तथ्य
  19. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  20. उत्तरमाला
  21. अध्याय - 6 क्षेत्रीय, धार्मिक विश्वास एवं व्यवहार
  22. महत्वपूर्ण तथ्य
  23. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  24. उत्तरमाला
  25. अध्याय - 7 भारत में जनजातीय समुदाय
  26. महत्वपूर्ण तथ्य
  27. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  28. उत्तरमाला
  29. अध्याय - 8 जाति
  30. महत्वपूर्ण तथ्य
  31. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  32. उत्तरमाला
  33. अध्याय - 9 विवाह
  34. महत्वपूर्ण तथ्य
  35. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  36. उत्तरमाला
  37. अध्याय - 10 धर्म
  38. महत्वपूर्ण तथ्य
  39. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  40. उत्तरमाला
  41. अध्याय - 11 वर्ग
  42. महत्वपूर्ण तथ्य
  43. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  44. उत्तरमाला
  45. अध्याय - 12 संयुक्त परिवार
  46. महत्वपूर्ण तथ्य
  47. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  48. उत्तरमाला
  49. अध्याय - 13 भारत में सामाजिक वर्ग
  50. महत्वपूर्ण तथ्य
  51. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  52. उत्तरमाला
  53. अध्याय- 14 जनसंख्या
  54. महत्वपूर्ण तथ्य
  55. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  56. उत्तरमाला
  57. अध्याय - 15 भारतीय समाज में परिवर्तन एवं रूपान्तरण
  58. महत्वपूर्ण तथ्य
  59. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  60. उत्तरमाला
  61. अध्याय - 16 राष्ट्रीय एकीकरण को प्रभावित करने वाले कारक : जातिवाद, साम्प्रदायवाद व नक्सलवाद की राजनीति
  62. महत्वपूर्ण तथ्य
  63. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  64. उत्तरमाला

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book